रुडकी, सितम्बर 16 -- जियारत कर वापस लौट रहे दो युवकों के साथ बाइक सवार कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। लंढौरा निवासी मो. उस्मान ने पुलिस तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह अपने दोस्त फारुख के साथ जियारत के लिए बाइक से कलियर गया था। आरोप है कि वापस लौटते वक्त मेहवड़ पुल के पास उन्हें बाइक सवार कुछ युवकों ने रोक लिया और मारपीट शुरु कर दी। मौके पर राहगीरों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पीड़ित ने मारपीट करने वाले आरोपी आमिर, आमिर और फिरोज समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...