धनबाद, जनवरी 6 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जियलगोरा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के समीप राम मंदिर परिसर में सोमवार को मानस मंदिर कमेटी, झाजी फाउंडेशन तथा जेएएस अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। सबसे पहले मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गणेश साव ने अपनी पत्नी रूबी देवी, सचिव जोगेंद्र सिंह के साथ रक्तदान कर किया। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से डेढ़ सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर भोजन कराया गया। मौके पर झारखंड सरकार की चुनाव आइकॉन स्वेता किन्नर, सुदेश्वर भारती, अनुभावत पंडित, दिवाकर प्रसाद, लीना जायसवाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...