नोएडा, सितम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में जिम से घर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बीचबचाव करने आए एक युवक को भी पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित लोकेश ने बताया कि वह प्रोव्यो टेको सिटी सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। वह गुरुवार रात करीब 10 बजे जिम करने के बाद वापस लौट रहे थे। सोसाइटी के गेट पर खड़े 10 से 12 लड़कों ने उन्हें देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बचाव करने आए सोसाइटी के सचिन शर्मा को भी नहीं बख्शा, उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जा...