काशीपुर, जुलाई 27 -- बाजपुर। रविवार को कोतवाली में एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर दबंग पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है वहीं पुलिस ने पीड़ित को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवासी नितिन कुमार पुत्र रामदुलारे ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बीते शनिवार देर शाम रामराज रोड स्थित जीजीआईसी स्कूल के समीप जिम से वापस अपने घर लौट रहा था। तभी कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने दो नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...