मुजफ्फर नगर, मार्च 17 -- जीटी रोड पर बाबर के नाम से जिम संचालित करने वाले मोहल्ला देवदास निवासी बाबर पुत्र रशीद ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि जिम के लिए एक मशीन खरीदने के लिए दिल्ली के सीलमपुर निवासी वसीम के खाते में मशीन की कीमत एक लाख 56 हजार रुपये की पूरी रकम ऑनलाइन जमा करा दिए। कई बार मशीन लेने के लिए दिल्ली गया तो वहां पर वसीम ने मशीन देने से इनकार कर दिया। साथ ही कहां की अगर दोबारा रुपए वापस मांगने आया तो घर वापस नहीं जा पाएगा। पीड़ित ने बताया कि पिछले करीब एक महीने से आरोपी पर कार्रवाई को लेकर पुलिस के चक्कर लगा रहा है। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। पीड़ित में पुलिस से रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...