लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। जानकीपुरम इलाके में जिम करने गए युवक से मारपीट के बाद पहुंचे उसके माता-पिता पर भी करीब 20 से 25 लोगों ने लाठी डंडों व सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीनों लोग घायल हो गए। युवक के पिता का हाथ टूट गया। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सैरपुर के श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी निवासी महेंद्र सिंह के मुताबिक उनका बेटा आदित्य प्रताप सिंह जानकीपुरम के साठ फिटा रोड स्थित जिम में 21 नवंबर को गया था। आरोप है कि वहां एक व्यक्ति से आदित्य का विवाद हो गया, जिससे दोनों में हाथापाई हो गई। जानकारी होने पर महेंद्र भी पत्नी बबिता सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वहां जिम संचालक के पक्ष के लोग आ गये। इस दौरान करीब 20 से 25 लोगों ने गालियां देते हुए उन तीनों पर लाठी डंडों व सरिया से हमला कर दिया...