गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पाबी सादकपुर गांव निवासी नसीम का चचेरा भाई अहसान और भतीजा आरिज लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की आर्य नगर कॉलोनी स्थित जिम में व्यायाम करने जाते हैं। शनिवार सुबह सात बजे शानु, अमान, सलीम और रिंकू से व्यायाम करने को लेकर कहासुनी हो गई। गाली-गलौज के विरोध पर चारों ने उनके साथ मारपीट की। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...