फरीदाबाद, जून 26 -- पलवल, संवाददाता। बहीन थाना अंतर्गत एक जिम में गुरुवार देर शाम युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। बहीन थाना प्रभारी ने बताया कि गांव पहाड़ी निवासी दीपक नामक युवक गुरुवार शाम के समय बहीन स्थित एक जिम में कसरत करने के लिए आया था। आरोप है कि तभी यहां एक अन्य युवक भी आ गया। उसने ताबड़तोड़ दीपक पर चाकू से वार कर दिया। घायल हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों का आपस में क्या विवाद था, इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों ने भी किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से ज...