हल्द्वानी, मई 21 -- हल्द्वानी संवाददाता। जिम कॉर्बेट स्कूल में मंगलवार को बाल संसद का गठन किया गया। इस दौरान मतदान प्रक्रिया में कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजय सिंह बिष्ट हेड बॉय, गरिमा जोशी हेड गर्ल, दीपांशु चौहान वाइस हेड बॉय, मानसी तिवारी वाइस हेड गर्ल, निहारिका राज डिसिप्लिन इंचार्ज, साक्षी मेहरा कल्चरल इंचार्ज, कमलेश डंगवाल स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय और कोमल राणा स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल चुनी गईं। प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह ने सभी विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। चेयरपर्सन रंजू सिंह, शिक्षिकाएं मंजू जोशी, जीवंती कर्नाटक, नीतू रानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...