मेरठ, जून 9 -- मेरठ के खिलाड़ियों ने जिम कॉर्बेट (उत्तराखंड) में आयोजित 34वीं नार्थ और ईस्ट इंडिया आईटीएफ ताइक्वांडो चैंपियनशिप में परचम लहराया। इसमें यूपी की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया और इस शानदार उपलब्धि में मेरठ के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। ब्रेंज एडू वर्ल्ड स्कूल के 8 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न श्रेणियों में पदक जीतकर स्टेट का रोशन किया। प्रत्यूषा सांगवान ने फाइट और टूल्स दोनों में 2 स्वर्ण पदक, रियाल सिंह, इनाया काजिम, आकांक्षा सांगवान ने स्वर्ण पदक, आद्विका सिंह ने टूल्स में रजत और फाइट में कांस्य, आरव तोमर ने रजत पदक, अनुषा सांगवान ने कांस्य पदक और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रूधव त्यागी ने कांस्य पदक जीता है। कोच राधा गोयल ने खिलाड़ियों की सफलता पर खुश...