रामनगर, अप्रैल 18 -- रामनगर। लेखक और वन्यजीव संरक्षक जिम कॉर्बेट की पुण्यतिथि आज यानी शनिवार को है। कॉर्बेट व रामनगर के आसपास लोग जिम कॉर्बेट के बारे में जानेंगे। पार्क प्रशासन के अनुसार 25 जुलाई 1875 को जिन्म कॉर्बेट का जन्म हुआ था। बताया कि उन्होंने आदमखोर बाघों को मारने के साथ उनके संरक्षण के लिए कई किताबें भी लिखी। इसे देखकर ही हेली नेशनल पार्क की जगह 1288 वर्ग किलो मीटर के जंगल का नाम जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पड़ा। ढेला रेंजर नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि जिम कॉर्बेट ने अंतिम सांस केन्या में ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...