हापुड़, सितम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बदनौली में स्थित एक जिम में कुछ युवकों ने एक युवक के साथ गाली गलौज कर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने चौकी पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बदनौली निवासी विशाल ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 26 अगस्त को अपने गांव के जिम मे वह जिम कर रहा था । इसी दौरान मशीन चलाने को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर अनुराग, सनी, नितिन, अंश ने पीड़ित के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। इसके बाद दो अन्य लड़के दीपक तथा आरव ने भी अन्य आरोपियों के साथ फिर से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिम में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। आरोप...