लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ। आम लोगों की बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल आदि बुनियादी जरूरतों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। यह बातें आप के पूर्व विधायक प्रदेश सह-प्रभारी दिलीप पाण्डेय ने शनिवार को उत्तर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आप की पहचान ही आम लोगों के हक़ के लिए लड़ाई करने से है। इसी संघर्ष ने पार्टी को देश की सबसे तेजी से बढ़ती राजनीतिक ताकत बनाया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इरम रिज़वी, प्रदेश प्रवक्ता इस्मा जहीर, जिला महासचिव ज्ञान सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...