अयोध्या, जुलाई 13 -- अयोध्या। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर व नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ मेला क्षेत्र में राम की पैड़ी,नागेश्वर नाथ मंदिर के प्रमुख मार्गो,धर्मपथ,परिक्रमा मार्ग व मणि पर्वत का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई के साथ-साथ शौचालय,स्वास्थ्य शिविर,सुरक्षा व्यवस्था,विद्युत आपूर्ति,रात्रिकालीन रोशनी,ट्रैफिक प्रबंधन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को रात्रि तक सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया। पार्किंग की व्यवस्था के लिए धर्मपथ पर रामघाट हाल्ट के पास कच्ची-पक्की पार्किंग और अन्य खाली स्थानों के गड्ढों का समतलीकरण कराने,परिक्रमा मार्ग पर हनुमान गुफा,दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय,मानस भवन,काशीराम कॉलोनी, बूथ नं 4 तक नालों व विद्युत पोल को ढकने,समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने तथा ब्लैक स्पॉट दूर कराने व चमकीले साइन बोर्ड ...