सोनभद्र, अगस्त 8 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद डीएवीं बीना में विद्यार्थी परिषद गठन समारोह हुआ। छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी को औपचारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई। मुख्य अतिथि डीएवी परासी की प्रधानाचार्य रचना दुबे ने इस अवसर पर कहा जिम्मेदारी व कर्तव्य का बौद्ध विद्याथी जीवन मे होना जरुरी है। डीएवी बीना के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने नवनिर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारीयों को बधाई । छात्रों को स्लैश बैच लगाकर सम्मानित किया गया। मुख्य हेड बॉय के रूप में हर्षित शुक्ला व हेड गर्ल के रूप में आकांक्षा शाह वही उपमुख्य डिप्टी हेड बॉय आशीष कुमार व डिप्टी हेड गर्ल निधि गुप्ता इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...