बलिया, फरवरी 15 -- बलिया। खेल निदेशालय और यूपी जिम्नास्टिक एसोसिएशन संयुक्त रूप से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक-बालिका जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 फरवरी तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा में कराने का निर्णय लिया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आजमगढ़ मण्डल की टीम का जनपदीय चयन 17 फरवरी को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं मण्डलीय ट्रायल्स 19 फरवरी को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में सुबह 10 बजे से होगा। इसमें प्रतिभाग करने वाले जूनियर बालक-बालिका जिम्नास्टिक खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक जनवरी 2008 के बाद के होना तथा खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की छाया प्रति सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या से प्रमाणित साथ में लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...