चतरा, मई 3 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी जिला परिषद सदस्य सरिता देवी ने धुना पंचायत के रजवार लेढिया नाला पर सीढ़ी का उद्घघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करने के पश्चात नारियल तोड़कर व फीता काटकर किया। इस मौके पर जीप सदस्य सरिता ने कहा कि प्रखण्ड के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं, सीढ़ी निर्माण के बाद यहां के ग्रामीणों को छठ महापर्व करने व नहाने कपड़े धोने व अन्य कार्यो में सहूलियत होगी । इस दौरान गांव की महिला पुरुषों ने जीप सदस्य सरिता के प्रति आभार व्यक्त किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...