चतरा, नवम्बर 4 -- होटल रॉक फैमली रेस्टोरेंट का उद्घाटन, जिप सदस्य सरिता देवी ने किया होटल रॉक फैमली रेस्टोरेंट का उद्घाटन, जिप सदस्य सरिता देवी ने किया इटखोरी प्रतिनिधि इटखोरी हजारीबाग स्थित केनाल के समीप होटल रॉक फैमिली रेस्टोरेंट का सोमवार को उद्घाटन धूमधाम के साथ किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य सरिता देवी व होटल संचालक के माता मुखिया प्रतिनिधि रामाशंकर पासवान समाजसेवी भरत साव ने संयुक्त रूप से विधिवत रूप से किया। इस मौके पर रेस्टोरेंट के संचालक चलित्र राम, राजू कुमार के अलावे जगदेव रॉय जुनैद अंसारी सफीक जनार्दन चंद्रवंशी बिनोद यादव सुबोद राम समेत अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर जिप सदस्य सरिता देवी ने कहा कि लोग परिवार और दोस्तों के साथ इंडियन, साउथ, चाइनीज व्यंजनों के अलावा वेज - नॉन वेज के साथ स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद ...