गिरडीह, अक्टूबर 16 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के लाताकी निवासी टिंकू हाजरा ने गांव के ही जिप सदस्य संजय हाजरा एवं उनके परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस बाबत टिंकू हाजरा ने बुधवार को जमुआ पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि बुधवार को अपने घर के निकट बारी में आलू की बुवाई कर रहे थे। इसी दौरान संजय हाजरा, शंभू हाजरा, चंदन हाजरा, केवल हाजरा, सरयू हाजरा समेत अन्य लोग आए और उनकी बेटी चंचल कुमारी से झगड़ा करने लगे। बीच बचाव के लिए अनुराधा देवी एवं मां धरमी देवी गई तो उनलोगों ने लाठी डंटा से हमला कर जख्मी कर दिया। उक्त लोगों का कहना था कि तुम लोग डायन भूत का काम करते हो। इसलिए तुमलोगों को यहां नहीं रहने दिया जाएगा। उक्त लोगों के हमले से पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें जम...