लातेहार, जनवरी 30 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम रूद में जिप सदस्य जीरा देवी ने बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का सदस्यता अभियान चलाया। मौके पर ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के गरीब मजदूर को अब तक अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, विधवा पेंशन , वृद्धा पेंशन, संबंधित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने अपनी कृषि संबंधित समस्याओं पर मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह के नाम जीरा देवी को लिखित आवेदन सौंपा। जिसमें ब्राह्मणी बांध योजना,खाखरा बांध योजना, रामावतार का तालाब योजना की मरम्मत की मांग रखी। साथ ही साल पहले पोल और खंभे लगाए जाने के बावजूद भी बिजली नहीं मिलने की शिकायत जिप सदस्य से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...