रामगढ़, अगस्त 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य व अध्यक्ष वन एवं पर्यावरण समित जिला परिषद रामगढ़ सरस्वती देवी ने चितरपुर सांडी निवासी मेनन चौधरी पर जाति सूचक शब्द और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर जिप सदस्य ने पुलिस अधिक्षक रामगढ़ को आवेदन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि मेरे क्षेत्र के मुरपा गांव निवासी मुस्ताक अंसारी को हाथियों ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। उसे देखने के लिए मैं मुरपा गई थी। लौटते समय रास्ते में काटे गए एक पेड़ पर नजर पड़ी। जिसका निरीक्षण करने के लिए मैं चली गई। साथ में डीएफओ रामगढ़ भी मौजूद थे। मैं पता लगाने का प्रयास कर रही थी कि पेड़ को किसने काटा है। इसी बीच मेनन चौधरी वहां पहुंच गए और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मेरे साथ अभद्र व...