रामगढ़, अगस्त 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन ने गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय डीमरा अध्यनरत 64 छात्र छात्राओं के बीच निशुल्क साइकिल का वितरण किया। साइकिल मिलने से छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए। बच्चों ने बताया कि अब उन्हें पैदल चलकर स्कूल नहीं आना जाना पड़ेगा। जिप सदस्य ने कहा कि बच्चों को विद्यालय आने जाने में कठिनाइ न हो इसके लिए राज्य सरकार उन्हें साइकिल दे रही है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सब खुब मन लगाकर पढ़ें और अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करें। मौके पर प्रिंसीपल सुरैया अफरोज, रविकांत कुशवाहा, शैलेश प्रसाद, देवेंद्रनाथ महतो, सुधीर कालिन्दी, सुधीर महतो, भुपेश सिंह समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...