गिरडीह, जनवरी 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के कुदर में शुक्रवार को जिप सदस्य दुर्गेश कुमार के द्वारा बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि कुदर के टोला पगरवा में 63 केविए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था। इसकी सूचना मिलने पर मैंने नया ट्रांसफार्मर के लिए पहल की थी और फिर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो पाया है। ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन होने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार का स्वागत किया और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। मौके पर रामदयाल यादव, रमेश यादव, कृष्णा मंडल, संदीप चंद्रवंशी, जागेश्वर यादव, किशोरी यादव, धीरज रवानी, पुरुषोत्तम रवानी, डलिया देवी, रिंकू देवी समेत सैकडों महिला पुरुष शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...