धनबाद, दिसम्बर 16 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। जिप सदस्य श्वेता कुमारी ने सोमवार को परसबनियां में कलामंच निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कहा कि पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को एक नई गति दी जाएगी। जिप प्रतिनिधि राजेश महतो, श्यामपद महतो, सपन कुमार महतो, जागुप्रसाद महतो, बबलु महतो, महादेव वाउरी, फनी गोराईं, निमाइ दत्ता, ध्रुव दास, नंदकिशोर महतो, दिलीप महतो, किष्टो महतो, दीपक महतो आदि मौके पर थे। कलामंच का निर्माण जिप मद से होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...