गिरडीह, अगस्त 4 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी में एसडीएम, बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के पदस्थापना सहित विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने राज्यपाल को सौंप कर समाधान की मांग की है। मांग पत्र में जिप सदस्या ने एसडीएम, बीडीओ, एमओ सहित विभिन्न रिक्त पदों पर शीघ्र ही अधिकारियों की पदस्थापना करने की अपील की है। इसके अलावा ज्ञापन में डुमरी प्रखण्ड में प्रसिद्ध पारसनाथ रेलवे स्टेशन रोड की सुदृढ़ीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान कराने, डुमरी अनुमंडल में एक अग्निशमन वाहन स्थाई रुप से उपलब्ध कराने, डुमरी में ट्रांसफर्मर रिपेयर वर्कशॉप की स्थापना कराने, डुमरी प्रखण्ड में कब्रिस्तान चहारदीवारी के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग करनेवाले पर कार्रवाई कराने की मांग की है। जबकि आस्था का स्थल बजरंगटांड़ में निमियाघाट थाना के पुअनि उमर ख...