गिरडीह, दिसम्बर 29 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद भाग संख्या 15 के जिला परिषद प्रतिनिधि सह समाजसेवी सुबोध कुमार राय के द्वारा बलहारा तथा महेशमरवा पंचायत क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव की अलग-अलग जगहों में लगभग 170 आदिवासी महिला, पुरुष वृद्ध विधवा जरूरतमंद लाभुकों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान जिला परिषद प्रतिनिधि सुबोध कुमार राय ने बताया कि आज भी सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब जरूरतमंद लोगों तक नही पहुंच पा रहा है। कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों को चाहिए कि सरकार की योजना गरीब जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर घर-घर तक पहचान चाहिए पर लाभ वैसे लोगों को मिल रहा है जिसको सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ की जरूरत ही नहीं है। कहा कि आज हमने वैसे गरीब, असहाय, वृद्ध, विधवा, जरूरतमंद, आदिवा...