बगहा, जून 28 -- बेतिया, नगर प्रतिनिधि। भाड़ा बढ़ाने की सूचना मिलने पर जिप दुकानदारों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। आक्रोशित दुकानदारों ने पहले जिला परिषद कार्यालय में पहुंच कर अपनी मांगों को रखा इसके बाद पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।इस सबंध में जिप दुकानदारों ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया है। आक्रोशित दुकानदारों का कहना था कि जिला परिषद द्वारा दुकान लीज की गयी। कई लोगों को तों केवल भूखण्ड ही आवंटित हुआ था। महाजन से सूद पर पैसा लेकर उक्त भूखंड पर दुकान नर्मिाण कराकर छोटी मोटी व्यवसाय शुरु किये। जिसका नियमित किराया भी देते आ रहे है। लेकिन इधर बिना किसी नोटिश के ही मनमाने तरिके से फिर से किराया बढ़ाने व सुरक्षित राशि बढ़ाने की बात जिला परिषद द्वारा की जा रही है। जो बल्किुल न्याय ...