दरभंगा, मई 31 -- लहेरियासराय। दरभंगा जिला परिषद में तत्कालीन जिला अभियंता के फर्जी हस्ताक्षर से पास की गई 12 करोड़ 90 लाख 47 हजार 419 रुपये की 148 योजनाओं को जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने निरस्त कर दिया है। मालूम हो कि इस संबंध में आपके अपने अखबार ह्यहिन्दुस्तानह्ण ने गत 23 मई को 05 नंबर पेज पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी फाइलों की जांच का आदेश दिया। जांच के लिए पांच सदस्यों की टीम का गठन किया गया। गत गुरुवार को जांच दल ने अपनी रिपोर्ट डीडीसी को सौंप दी। इसी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी चित्रगुप्त कुमार ने पूर्व जिला अभियंता अनिल कुमार को दरभंगा पहुंचकर फाइलों...