दरभंगा, जून 23 -- दरभंगा। वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम, कार्य प्रमंडल दरभंगा की ओर से कहा गया है कि फेकला की तरफ से दरभंगा शहर आने-जाने के लिए चट्टी गुमटी रूट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पथ पर वाहनों का अत्यधिक परिचालन व आरओडब्ल्यू की चौड़ाई कम होने से यातायात के साथ आरओबी के निर्माण कार्य में कठिनाई हो रही है। सुगम यातायात एवं निर्माण कार्य को निर्वाध रूप से जारी रखने के लिए जिला परिषद कार्यालय से चट्टी रेलवे गुमटी सं .21 तक आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा। दरभंगा शहर से फेकला की तरफ जाने वाले सभी वाहन लोहिया चौक होते हुए पंडासराय गुमटी सं. 18 से जा सकेंगे। फेकला की तरफ से आने वाले छोटे वाहन रेलवे गुमटी सं. 22 से एवं बहेड़ी की तरफ से आने वाले छोटे वाहन बहादुरपुर पथ होते हुए गुमटी सं. 19 से होकर शहर में प्रवेश कर पाएंगे। बड़े वाहन पंड...