चतरा, अगस्त 17 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि। जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी नें शिवाला चौक में आजाद युवा संघ व करनी मनसा पूजा के तत्वावधान में हो रहे मनसा पूजा के कलश सह शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । इस मौके पर उन्होंने कलश व्रतियों के सर पर कलश रखकर कलश सह शोभायात्रा का शुभारंभ किया । इस मौके पर पूजा कमेटी के युवक व सैकड़ो कलश व्रती उपस्थित थे । कलश सह शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए भद्रकाली मंदिर के उत्तर वाहिनी नदी पहुंची जहां पुजारी कामेश्वर तिवारी के द्वारा कलश में जल भरवारा गया । इसके पश्चात पुन: कलश सह शोभा यात्रा पूजा पंडाल पहुंचकर कलश को स्थापित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...