सोनभद्र, जनवरी 5 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला पंचायत बोर्ड की सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय सभागार में हुई। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने की। इस दौरान 31.50 करोड़ की कार्ययोजना प्रस्तावित की गई। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए पंचम राज्य वित्त आयोग की 15.50 करोड़ रुपये की कार्ययोजना प्रस्तावित हुई। वहीं 15वाँ वित्त आयोग (टाईड/अनटाईड) योजना के तहत कुल 16.00 करोड़ की कार्ययोजना का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। इस दौरान जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय करने वाले व्यवसाइयों के ऊपर विभव एवं सम्पत्ति कर आरोपण वर्ष 2025-26 के लिए सर्व सम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही जिला पंचायत के खनिज परिवहन शुल्क वसूली की माडल उपविधि वर्ष 2025-26 सदन ने स्वीकृत की। जिला पंच...