बांदा, दिसम्बर 29 -- बांदा, संवाददाता। जिला पंचायत की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 34 लोगों को नोटिस भेजी गई है। विभाग के अनुसार इन लोगों ने फूटाकुआं व जमुनीपुर बाईपास किनारे जिला पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करा लिया है। एएमए ने सप्ताह भर में जमीन संबंधी अभिलेख जिला पंचायत में प्रस्तुत करने को कहा इसके बाद ध्वस्तीकरण कार्रवाई होगी। जिला पंचायत के कार्य अधिकारी डॉ. सुजीत कुमार ने अवैध कब्जाधारकों को भेजी नोटिस में कहा है कि शासन के निर्देश पर अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत के स्वामित्व वाली भूमि चिह्नित कर उसका सत्यापन कराया जा रहा है। शनिवार को कार्य अधिकारी ने जिला पंचायत के अवर अभियंता व अन्य कर्मचारियों के साथ फूटाकुआं व जमुनीपुर बाईपास रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। सत्यापन में जिला पंचायत की...