बांदा, अप्रैल 24 -- बांदा। वरिष्ठ संवाददाता बांदा जिला पंचायत में सत्ता पक्ष के दो फाड़ होने के बाद से कामकाज पूरी तरह ठप है। यहां के अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) को लखनऊ में अनुश्रवण प्रकोष्ठ संबंध किया गया है। कानपुर नगर के जिला पंचायत एएमए रवींद्र कुमार को यहां का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। वहीं, छुट्टी पर चल रहे कार्य अधिकारी कमल प्रताप निलंबित किए जा चुके हैं। गत वर्ष नवंबर में बोर्ड बैठक के दौरान जिला पंचायत में हंगामा हुआ था। सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने एक-दूसरे पर आरोप मढ़े थे। प्रकरण के बाद से यहां कामकाज लगभग पूरी तरह ठप है। प्रकरण में अपर मुख्य अधिकारी धमेंद्र कुमार को शासन ने लखनऊ में अनुश्रवण प्रकोष्ठ में संबंद्ध कर दिया। वहीं, मेडिकल अवकाश पर चल रहे कार्य अधिकारी कमल प्रताप के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई ...