लखनऊ, अगस्त 26 -- सुखदान फाउंडेशन की ओर से जश्न ए हिन्दुस्तान कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ, संवादाता। गोमतीनगर की संगीत नाटक एकेडमी में मंगलवार की शाम जश्न ए हिन्दुस्तान एक ग्रैंड म्यूजिकल नाइट से सजी। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह तालियों से गूंज उठा जब मौजूद कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत की। सुखदान फाउंडेशन की ओर से आयोजित म्यूजिकल नाइट में युवा सूफियाना कव्वाल रईस अनीस साबरी ने अपनी मखमली आवाज से महफिल लूटी। रईस ने छत के ऊपर एक तिरंगा रहने दे.. यह भारत देश हमारा है.., और लहराएगा आसमान में मेरे देश का तिरंगा आदि सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता। उन्होंने सूफी कलामों के जरिए हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश दिया। देर शाम तक उन्होंने महफिल को सूफी कलामों से सजाया। सुफियाना रंग में रंगी शाम में जो हमेशा मेरे साथ थे, जिनसे रौशन मेरे दिन रात थे, चार प...