देहरादून, जून 24 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट कोतवाली क्षेत्र में कार चोरी और धोखाधड़ी का एक अजीव मामला सामने आया है। मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभिषेक कुमार निवासी फिराहेडी, थाना गागहलेडी, सहारनपुर ने कैंट कोतवाली में शिकायत दी। कहा कि बीते 22 जून को अपने चचेरे भाई सुमित और दोस्त शाहरुख के साथ डीडी कॉलेज देहरादून में परीक्षा देने आए थे। परीक्षा केंद्र के बाहर कार पार्क की। अभिषेक परीक्षा देने कॉलेज के अंदर चले गए। उनके भाई और दोस्त खाना खाने के लिए चले गए। इस दौरान उनकी कार पार्किंग से गायब हो गई। अभिषेक ने बताया कि यह वाहन उनके पिताजी को मनोज नाम के व्यक्ति के माध्यम से राहुल मित्तल ने दिलवाया था। कार नजीर की बताई गई। राहुल ने दावा किया कि गाड़ी नजीर दूसरी चाबी लगाकर चोरी कर ले ...