मुजफ्फर नगर, मई 31 -- चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाडा में श्रुतपंचमी के उत्सव के त्रिदिवसीय विधान के अंतिम दिन सरस्वती पूजन की गई, जिसमें पवन जैन के परिवार द्वारा जिनवाणी वस्त्र अर्पित किया गया। डॉ पुनीत जैन व द्रव्य शास्त्री द्वारा विधान का समापन कराया गया। जिनवाणी माँ की भव्य पालकी यात्रा पिसनोपाडा जैन मंदिर से गली घटाघर बिददीबाड़ा ,क़ानूनगोयान मौहल्ले से बड़ा बाजार से होकर वापस पीसनोपाड़ा मंदिर पहुंची ।यात्रा का शुभारंभ राजीव जैन ने झंडा दिखाकर किया। प्रथम पालकी वैभव जैन, शशांक जैन, नीरज जैन,आगम जैन ने उठाई। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने पालकी उठाई। यात्रा में आशीष शास्त्री, सुमित शास्त्री, विवेक शास्त्री, निखिल शास्त्री ने भजनों के माध्यम से भक्ति प्रस्तुत की। सभी इंद्र एवम इंद्राणी ने नृत्य भक्ति व उत्साह से नगर के सात जैन मंदिरो...