उन्नाव, अक्टूबर 10 -- गंजमुरादाबाद। बाइकों की भिड़ंत में जिन दो युवकों की मौत हुई। उनकी पत्नियों ने शुक्रवार को दीर्घायु को करवा चौथ का व्रत रखा था। चांद का दीदार होने से पहले ही काल ने दोनों के पतियों को छीन लिया। रंजना ने पति पुष्पेंद्र और गुड्डी ने पति रिंकू की दीर्घायु को व्रत रखा था। दोनों दिनभर अपने-अपने घर में दिनभर शाम को चांद के दीदार के साथ पूजन की तैयारियों में जुटीं थीं। पर किस्त में कुछ और लिखा था। जिसके लिए व्रत रखा वो हमेशा के लिए छीन गए। दोनों के परिजनों ने बताया कि व्रत की वजह से दोनों के पति करवा चौथ को लेकर सामान की खरीदारी को घर से निकले थे। हादसे में मौत हो गई। ओवरटेक में गई जान चर्चा है कि घटना के समय कोई वीआईपी मार्ग से गुजरने वाला था, जिसकी तैयारियों में लगे प्रशासन ने भारी वाहनों को मार्ग किनारे रुकने की हिदायत दी...