फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- विजयीपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि किशनपुर कस्बा निवासी एक युवक उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली ले गया। जहां शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक सम्बंध बनाए। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई तो युवक ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं शादी की जिद करने पर वह उसे छोड़कर वापस आ गया। जिस पर वह युवक को ढूंढते हुए कस्बा पहुंची जहां थानें में की जाने वाली शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। यहां भी वह शादी की जिद पर अड़ी रही जिसके बाद युवक ने शादी का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शादी का आश्वासन दिए जाने पर दोनो आपसी समझौता करने के बाद वापस चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...