संतकबीरनगर, फरवरी 20 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील पर उप निबंधन कार्यालय शिफ्ट करने की मांग को लेकर चल रहा अधिवक्ताओं का धरना बुधवार को भी जारी रहा। अधिवक्ता अपनी जिद पर अड़े रहे और धरना प्रदर्शन करते रहे। जिससे वादकारियों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। धनघटा उप निबंधन कार्यालय बनवाने के लिए एक व्यक्ति अपनी भूमि को दान में दे दिया। उसे भूमि पर उपनिबंधन कार्यालय का निर्माण तो शुरू हुआ लेकिन अधिवक्ता तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय को शिफ्ट करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए। इसके लिए वह तहसील पर दो माह से धरना प्रदर्शन के लिए अड़े हुए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते वादकारियों को समस्या झेलनी पड़ रही है। इस मौके पर लाल शरण सिंह, हनुमान चौधरी, दिलीप तिवारी ,केशव पाठक, रविशंकर पांडेय, दिलीप राय आदि लो...