सीतापुर, अप्रैल 27 -- सिधौली। अमरनाथ हाईस्कूल के छात्र जितेशवी रस्तोगी ने 10वीं में 95.66 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। आलोक बघेल एवं प्रियांशी गुप्ता दोनों ने 92.00 प्रतिशत और आयुष कुमार ने 91.16 अंक प्राप्त किए। वहीं, कस्बे के सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में आंचल सिंह ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। 10वीं में देवांश प्रताप सिंह ने 93.7 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...