छपरा, अगस्त 8 -- मकेर , एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तारा अमनौर गांव में जितेन्द्र सिंह का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस कांड से पूरा गांव हतप्रभ है। जितेंद्र सिंह का शव जैसे ही पैतृक घर पर लाया गया कि पत्नी सीमा देवी, बेटी मुस्कान और बेटा रितिक का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ा बेटा प्रेम कुमार भी छत्तीसगढ़ से अपने घर के लिए चल चुका है। समाचार संप्रेषण तक मृतक जितेन्द्र सिंह का दाह संस्कार करने की तैयारी चल रही थी। मालूम हो कि जितेन्द्र सिंह सेना से सेवानिवृत्त होकर डीएससी के तहत गोरखपुर एयरपोर्ट पर कार्यरत थे। ड्यूटी के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह-शाम चार बजे अपने ही रायफल से गोली मार ली जिनसे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गोरखपुर एयरपोर्ट पुलिस इस घटना की हर एक पहलू से जांच कर रही है।

हिंदी हि...