हल्द्वानी, जुलाई 17 -- भीमताल। नगर के रामलीला मैदान में आयोजित हरेले मेले के दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलाकारों के कुमाउनी व गढ़वाली गीतों पर लोग जमकर थिरके। गुरुवार को हरेला मेले के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट, पंकज जोशी, पुष्कर मेहरा और पालिकाध्यक्ष सीमा टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को हरेले की बधाई देते हुए सभी से पौधरोपण करने की अपील की। मेले में किड्स पैराडाइज स्कूल, ग्लोबल अकेडमी, माउंट अलवर्न स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, खुशी भूमिका ग्रुप डांस ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य कलाकार जितेंद्र तोमक्याल ने अपने धाना, धुरी की घसयारी, चलिया आदि कुमाउनी गीत गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं गायिका हेमा ध्यानी, जगदीश कांडपाल ने रंगारंग कार्यक्रम...