लखीसराय, सितम्बर 13 -- चानन, निज संवाददाता। जितिया पर्व को लेकर बाजारों में खरीददारी के लिए भारी चहल-पहल देखी जा रही है। जहां महिलाएं पूजन सामग्री, दही, चूड़ा, केला, खीरा और विशेष व्यंजनों जैसे खाजा, बलुशाही और मडुआ के आटे की खरीदारी करती देखी गई। यह पर्व संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि यह व्रत करने से संतान के सभी दुख और तकलीफ दूर होते हैं। पूजन सामग्री की खरीद के लिए शुक्रवार को स्थानीय मननपुर बाजार पूरी तरह गुलजार रहा। जितिया पर्व को लेकर फल से लेकर अन्य सामग्री के दामों में भी पहले से ज्यादा उछाल देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...