भागलपुर, सितम्बर 13 -- जिउतिया पर्व को लेकर शुक्रवार को गंगा स्नान के लिए गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। विभिन्न जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर अजगैवीनाथ मंदिर घाट और सीढ़ी घाट पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु स्नान और पूजन के लिए गंगा घाट पर पहुंचने लगीं थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...