बक्सर, सितम्बर 16 -- पेज तीन के लिए ------ मातम मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम बक्सर से धनसोई पहुंची सीटू के शव की बरामदगी के बाद परिवार में कोहराम मच गया राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के धनसोई बाजार निवासी बुद्धदेव प्रसाद के 10 वर्षीय पुत्र सीटू कुमार का शव मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। सीटू जिउतिया पर्व के दिन रविवार को दोपहर में अपने भाई व दोस्तों के साथ धनसोई बाजार से पूरब कंचन नदी में शिवालय घाट के समीप स्नान करने गया था। तभी, नदी की धारा के तेज बहाव में डूब गया। रविवार शाम से ही ग्रामीणों और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन, देर रात तक सफलता नहीं मिली। सोमवार की सुबह धनसोई थानाध्यक्ष रितेश कुमार दुबे ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने पूरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन, सफलता नहीं मिली। इसके बाद मंगलवार को एसडीआरए...