शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- मिर्जापुर। मिर्जापुर थाना क्षेत्र मे शुक्रवार को युवक की हत्या मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। शनिवार को युवक का अन्तिम संस्कार ढाई घाट गंगा तट पर कर दिया गया। शनिवार देर शाम तक मामले मे रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। मिर्जापुर ढाई गांव मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद ईंट भट्टे के निकट निर्माणाधीन मन्दिर के पास बन्द बोरी मे युवक का शव मिला था। युवक की पहचान पृथ्वीपुर गांव निवासी जितिन यादव के रूप मे हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को जितिन का अन्तिम संस्कार ढाई घाट गंगा तट पर कर दिया गया। फिलहाल परिजनों द्वारा इस मामले मे अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। जिसके चलते अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस मामले के जल्द खुलासे को लेकर लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग तथा युवक का मोबाइल बरामद नहीं हो स...