लोहरदगा, अगस्त 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड लेखक संघ के तत्वावधान में शनिवार रविवार की रात्रि में लोहरदगा के उप नगरीय क्षेत्र नवाडीपाड़ा स्थित बाल विकास विद्यालय में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश और झारखंड के विभिन्न इलाकों से दर्जन भर से अधिक कवि और कवयित्री शामिल हुए। मुख्य रूप से लखनऊ के शेखर त्रिपाठी, श्वेता शुक्ला, भानु सक्सेना, झारखंड के मेजर संजय सिंह, शालिनी नायक, चंदन प्रजापति आदि ने लोहरदगा के साहित्यिक सन्नाटे को अमावस्या के दिन चीरते हुए कविताओं और साहित्य के सशक्त प्रस्तुति के जरिए अभिव्यक्ति की रोशनी फ़ैलाने का काम किया। कवियों ने देश की राजनीतिक व्यवस्थाओं सामाजिक संरचनाओं देश की सीमाओं की रक्षा और ऑपरेशन सिंदूर से लेकर प्रकृति पर आधारित हास्य और व्यंगात्मक प्रस्तुति से साह...