गिरडीह, जनवरी 24 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के जितकुंडी में सरस्वती पूजा बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। पूजा समिति के सदस्यों ने बाबा केदारनाथ मंदिर का आकर्षक पंडाल बनाया है जो क्षेत्र के लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार रंजन ने बताया कि गांव में पिछले 66 सालों से बड़े ही धूमधाम से पूजा किया जाता रहा है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि प्रत्येक वर्ष प्रखण्ड में सबसे अलग एवं आकर्षक पंडाल बनाया जाता है। समिति के लोग एक महीना पहले कोलकाता जाकर ऑर्डर देकर सरस्वती मां की प्रतिमा बनवाते हैं । बताया कि पहले गांव के कुछ लोग कोलकाता में रोजगार के लिए रहते थे तो वहां के पंडाल एवं प्रतिमा देखकर अपने गांव में भी उसी तरह पूजा करने का विचार किए उसके बाद से प्रत्येक वर्ष कोलकाता से ही प्रतिमा मंगाया जाता है। इस...