मेरठ, नवम्बर 30 -- जिटौली फ्लाईओवर पर शनिवार रात चलती कार आग का गोला बन गई। समय रहते कार सवार वाहन से उतर गए और कुछ ही देर में आग ने कार को पूरी तरह चपेट में ले लिया। घटना से हाईवे पर हड़कंप की स्थिति बन गई और जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह जल गई। पल्लवपुरम फेस-वन निवासी मनीष पुत्र कैलाश गिरि शनिवार देर शाम नोएडा से मेरठ घर लौट रहे थे। उनकी कार जिटौली फ्लाईओवर पर पहुंची, अचानक वाहन में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कुछ मिनटों में कार धू-धूकर जलने लगी। घटना के समय मौके से गुजर रही टीएसआई विकास कुमार, कांस्टेबल अंकित चौधरी और चालक रवि कुमार ने तत्परता दिखाते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी। कार में आग लगने के कारण फ्लाईओवर पर वाहन थम गए और हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। ...