जौनपुर, दिसम्बर 26 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हरगोविंद सिंह इंटर कॉलेज अहमदपुर की 12 वीं की छात्रा जिज्ञासा विश्वकर्मा ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। उसे गुरुवार को प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में 11 हजार रुपये के चेक से सम्मानित किया गया। सुशासन दिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के दौरान यह जिला स्तरीय कार्यक्रम जनक कुमारी इंटर कालेज हुसैनाबाद में प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। कॉलेज से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जिज्ञासा भी गई थी। उसने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसे प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी और जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने 11 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित...